जयपुर के बगरु थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी कोई अजनबी नहीं, बल्कि युवती का परिचित निकला, जो परिजनों की अनुपस्थिति में घर आया था। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अकेली युवती को बनाया निशाना
बगरु इलाके की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी तभी उसका एक परिचित युवक दोपहर मिलने के बहाने घर आ गया। परिजन उस समय बाहर गए हुए थे।
आरोपी ने पहले जबरन घर में प्रवेश किया और फिर अश्लील हरकतें करते हुए विरोध पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने बताया कि आरोपी ने जबरदस्ती की, फिर उसके फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। जाते समय उसने किसी को भी घटना के बारे में बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
डर और सदमे में युवती ने पहले किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन परिजनों के बार-बार पूछने पर उसने आपबीती बताई। घटना सामने आने के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ बगरु थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सीकर न्यूज: झालावाड़ हादसे पर सीएम भावुक, वन महोत्सव में हरियाली और जल संरक्षण का दिया संदेश
सीकर में युवती की संदिग्ध मौत, पिता बोले- रेप के बाद की गई हत्या
[…] […]