जयपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया और बदमाशों ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। हालांकि, समय रहते हरकत में आई आदर्श नगर थाना पुलिस ने अपहृत को सकुशल छुड़ा लिया।
रेस्टोरेंट से उठा ले गए कारोबारी-
घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है। दौसा जिले के लालसोट निवासी सोनू शर्मा , जो जयपुर के दुर्गापुरा स्थित महारानी फॉर्म में रहते हैं और प्रॉपर्टी का काम करते हैं, अपने दोस्त हनी के साथ राजापार्क की गली नंबर-4 स्थित एक रेस्टोरेंट में क्लाइंट से मिलने पहुंचे थे। तभी उनका पुराना बिजनेस पार्टनर प्रकाश चंद अपने 5-6 साथियों के साथ वहां पहुंचा। प्रकाश और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट में ही कुर्सियों से हमला कर सोनू शर्मा से मारपीट की और जबरन उन्हें कार में डालकर ले गए।
सुनसान जगह ले जाकर की मारपीट, मांगी फिरौती-
बदमाश कारोबारी सोनू को लालसोट के रामगढ़ क्षेत्र की सुनसान जगह पर ले गए, जहां लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते हुए उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इस दौरान उनके दोस्त हनी ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की तत्परता से बची जान-
सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेस की और किडनैपर्स का पीछा शुरू किया। पुलिस टीम आखिरकार मौके पर पहुंच गई, जहां बदमाश पुलिस को देख सोनू शर्मा को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कारोबारी को सकुशल जयपुर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
आरोपियों की तलाश जारी-
आदर्श नगर थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी प्रकाश चंद सहित सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी
[…] […]