नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 15 जुलाई को नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।
रैली में हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक और किसान पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया।जहां सांसद बेनीवाल ने सरकार, प्रशासन और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
सांसद बेनीवाल का चेतावनी भरा ऐलान-
रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, यदि एक-डेढ़ घंटे में प्रशासन ने हमारी मांगें नहीं मानीं, तो धारा 163 को फाड़ देंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के बड़े नेताओं का बजरी माफिया में कमीशन फिक्स है—किसी का 2%, किसी का 5%, तो किसी का 10%। उन्होंने कहा कि “चोर-लुच्चे-लफंगे” लंबे समय तक उनके साथ नहीं रह सकते, इसलिए खींवसर विधायक के “कारनामे” अब सामने आ रहे हैं।
उन्होंने नागौर एसपी पर भी बड़ा हमला बोला और कहा कि तथ्य छुपाकर नौकरी पाने के मामले में दिल्ली से जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर एसपी को “घर भेजने” की बात कही।
मंच पर पूरा बेनीवाल परिवार और रालोपा के दिग्गज नेता मौजूद:
रैली में सांसद के साथ उनके बेटे आशुतोष बेनीवाल और बेटी दिया बेनीवाल भी मंच पर मौजूद रहे। पूर्व विधायक इंदिरा बावरी, नारायण बेनीवाल और विधानसभा चुनाव प्रत्याशी कनिका बेनीवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
पूर्व विधायक का सनसनीखेज आरोप-
पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने मंच से दावा किया कि पाली के नारायण टोगस ने शिक्षक रहते 26 जनवरी 1996 को गणतंत्र दिवस पर अश्लील गाने चलवाए थे। बाद में मुकदमे से बचने के लिए राजीनामा कर मामला खत्म करवाया गया।
इन मुद्दों को लेकर उठी आवाज़-
- रास-मेड़ता और मेड़ता-पुष्कर रेलवे लाइन के लिए किसानों को कम मुआवजा
- भूमि अधिग्रहण में मनमानी प्रक्रिया
- थार एक्सप्रेस-वे में गलत सर्वे का आरोप
- नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था
- बजरी माफिया का आतंक
- सीमेंट फैक्ट्रियों और सोलर कंपनियों की मनमानी
- संस्थागत भ्रष्टाचार
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उचित क्लेम न मिलना
- बीमा कंपनियों और दलालों का गठजोड़
- पशु मेलों में विक्रय पशुओं के परिवहन में दिक्कतें
प्रशासन ने लागू की निषेधाज्ञा-
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने धारा 163 के तहत कलेक्ट्रेट, सर्किट हाउस, रेलवे तिराहा सहित कई क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। नगर परिषद की ओर से CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
हनुमान बेनीवाल ने यह भी घोषणा की कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और अब “हर दिन आंदोलन और सड़क जाम होंगे।”
नागौर में जन आक्रोश रैली शुरू, हनुमान बेनीवाल के पहुंचने से पहले उमड़ी भीड़
हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में नागौर में अनिश्चितकालीन धरना, इन मुद्दों पर सरकार को झुकाने का ऐलान