नागौर। श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के श्यामसर गांव में मंगलवार सुबह RLP पार्टी से जुड़े एक युवक पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। बाइक पर निकले युवक को दो कारों में सवार बदमाशों ने घेरकर पहले टक्कर मारी, फिर लाठी-सरियों से बुरी तरह पीटा।
हमले में युवक के दोनों पैर गंभीर रूप से टूट गए। घायल को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सुनसान रास्ते पर घेरकर हमला
जानकारी के अनुसार मूलाराम भाकर नामक युवक जो निजी स्कूल बस का चालक है, रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे बाइक से घर से निकला था।
जैसे ही वह श्यामसर से झोरड़ा की ओर जा रहा था, तभी दो कारों में सवार बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया। पीछे से आई एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे पहले कि वह संभल पाता, कारों से उतरे करीब आधा दर्जन लोगों ने उस पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया।
पैरों की हड्डियां तोड़ी, जबरन कार में डालने की कोशिश
बदमाशों ने युवक के पेट और दोनों पैरों पर वार किए, जिससे उसकी टांगों की कई हड्डियां टूट गईं। पीड़ित के चचेरे भाई एवं रालोपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर ने बताया कि हमलावरों ने मूलाराम को घसीटते हुए जबरन कार में डालने की कोशिश की, लेकिन मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग गए।
पुलिस में मामला दर्ज, दो नामजद सहित 7-8 पर आरोप
घटना की सूचना मिलने पर श्रीबालाजी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जेएलएन अस्पताल भिजवाया। परिजनों की ओर से दो नामजद व्यक्तियों सहित कुल 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।