नागौर के मेड़ता क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अजमेर-नागौर नेशनल हाईवे-58 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक स्लीपर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा मेड़ता से करीब 26 किलोमीटर दूर चकढाणी और ईग्यासनी गांव के बीच सुबह करीब 10 बजे हुआ। इस भीषण टक्कर में बस सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मेड़ता थाने की रेण पुलिस चौकी के इंचार्ज रामप्रकाश टाक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रेलर का केबिन सीधा बस के पिछले हिस्से में घुस गया, जिससे बस में पीछे की सीटों पर बैठे यात्री चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों को तुरंत मेड़ता के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने ट्रेलर और बस को जब्त कर लिया है और दोनों वाहनों को रेण चौकी में खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है, और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीरता को उजागर करती है।
नागौर न्यूज: 1638 करोड़ की परियोजना, बीकानेर-मेड़ता रोड सेक्शन को नई पहचान
नागौर न्यूज: डेयरी संचालक की पिकअप ट्रक से टकराई, युवक गंभीर घायल