बाड़मेर में ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन ‘धरकर भर’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में फरार चल रहे थे और थानों की टॉप-10 सूची में शामिल थे। इनमें से एक आरोपी पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित था।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि बाड़मेर सदर थाना पुलिस ने 12 जनवरी 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 715 ग्राम अफीम जब्त की थी। इस मामले में मुख्य सप्लायर अशोक कुमार पुत्र नारायणराम, निवासी राणासर कल्ला, धोरीमन्ना फरार था। उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण मय पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अशोक कुमार को बाड़मेर शहर के शिवकर रोड से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। अशोक के खिलाफ सदर थाने में दो एनडीपीएस केस दर्ज हैं। इस कार्रवाई में कांस्टेबल भंवराराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दूसरी कार्रवाई में ग्रामीण पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे सप्लायर विकी उर्फ मगाराम पुत्र चनणाराम, निवासी आटी, बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। 10 जुलाई 2025 को कोतवाली थाना और डीएसटी टीम ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर 5.29 ग्राम स्मैक और 3.97 ग्राम एमडी जब्त की थी। उसी मामले में मगाराम की तलाश की जा रही थी।
पुलिस इन दोनों आरोपियों से मादक पदार्थों की आपूर्ति और नेटवर्क से जुड़ी पूछताछ कर रही है। ऑपरेशन ‘धरकर भर’ के तहत आगे भी फरार और वांटेड अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए