बालोतरा में अवैध बजरी खनन पर शिकंजा कसते हुए जसोल पुलिस ने “ऑपरेशन अखरोट” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान एक डंपर और एक जेसीबी मशीन को मौके पर अवैध बजरी भरते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई-
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिठुजा गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर बालोतरा डीएसटी और जसोल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी, जहां एक डंपर में जेसीबी के जरिए अवैध बजरी भरी जा रही थी। टीम ने तत्काल डंपर और जेसीबी को जब्त कर लिया और माइनिंग विभाग को सूचना दी गई।
आरोपियों की पहचान-
- पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया:
- श्रवण कुमार (22) पुत्र रूपाराम निवासी जेताणियों की ढाणी, खुडासा — डंपर चालक
- जेठाराम (19) पुत्र जयाराम निवासी मेवानगर, जसोल — जेसीबी ऑपरेटर
माइनिंग विभाग द्वारा दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, और बजरी माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन ‘अखरोट’ के तहत सख्त कार्रवाई-
जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए एएसपी गोपाल सिंह भाटी और डीएसपी सुशील मान के सुपरविजन में ऑपरेशन “अखरोट” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संदिग्ध खनन स्थलों की निगरानी कर अवैध गतिविधियों को समाप्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी-
- डीएसटी प्रभारी: इमरान खान
- थानाधिकारी: चंद्र सिंह
- हैड कांस्टेबल: जैसाराम, मांगूसिंह
- कॉन्स्टेबल: उदयसिंह, धर्मेंद्र सिंह, भारूराम, मुकेश कुमार
जसोल पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
बालोतरा में रेल की पटरी पर स्टंट, ऊपर से गुजरी ट्रेन – 21 वर्षीय युवक हिरासत में
राजस्थान न्यूज़: बालोतरा में अल्टो और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 8 गंभीर घायल