बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के पास एक बार फिर खतरे से भरा मंजर देखने को मिला। करीब तीन महीने पहले कंवरसेन लिफ्ट नहर किनारे मिले दो जिंदा बमों को सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया। बम निष्क्रिय करते समय हुआ तेज धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका थर्रा उठा।
तीन महीने से सुरक्षित स्थान पर रखे थे बम-
जानकारी के अनुसार, ये बम तीन माह पहले महाजन क्षेत्र में एक गड्ढे में सुरक्षित रूप से रखे गए थे। इन बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को डिफ्यूज किया गया। डिफ्यूजिंग ऑपरेशन के दौरान महाजन पुलिस थाने की टीम और सेना के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।
इलाके को किया गया खाली, हाईवे भी बंद-
सेना ने डिफ्यूजिंग से पहले सुरक्षा को देखते हुए करीब 800 मीटर के दायरे को खाली करवा दिया। यहां तक कि आसपास घूम रहे आवारा पशुओं को भी क्षेत्र से हटाया गया। मौके पर लाल टांटें, मिट्टी भरे कट्टे और झंडों की सहायता से निशानदेही की गई। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे के दोनों तरफ से यातायात रोक दिया। जिससे किसी तरह की जनहानि न हो।
अभ्यास के दौरान छूट जाते हैं बम-
महाजन क्षेत्र में ऐसा कोई पहला मामला नहीं है। चूंकि यह क्षेत्र सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है। देशभर के सैनिक यहां अभ्यास के लिए आते हैं। अभ्यास के दौरान कई बार बम फटने से रह जाते हैं और आस-पास के खेतों या बस्तियों में जा गिरते हैं। ऐसे बम अकसर किसानों या ग्रामीणों को मिलते हैं। जिन्हें बाद में प्रशासन की मदद से डिफ्यूज किया जाता है। प्रशासन और सेना की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना।
बीकानेर न्यूज: सौर ऊर्जा के केबल और ट्रकों की बैटरीया चोरी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज: कांग्रेस के युवा नेता डॉ. राजेंद्र मूंड सड़क हादसे में बाल-बाल बचे