Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइमभरतपुर न्यूज: ग्राहक और दुकानदार के झगड़े में कूदा बुजुर्ग, मारपीट और...

भरतपुर न्यूज: ग्राहक और दुकानदार के झगड़े में कूदा बुजुर्ग, मारपीट और फायरिंग से मचा हड़कंप

भरतपुर न्यूज: डीग जिले के एचवाड़ा गांव में रविवार सुबह एक बुजुर्ग की सुलह कराने की कोशिश उस पर भारी पड़ गई। गांव में चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे किसान पर ही एक पक्ष ने हमला बोल दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव के दुकानदार और ग्राहक में हुआ विवाद

परिजन को भी मारपीट का शिकार बनना पड़ा। आरोप है कि हमलावरों ने देसी कट्टे से हवाई फायर भी किया। जुरहरा थाना क्षेत्र के एचवाड़ा गांव में सुबह करीब 7.30 बजे गांव के एक दुकानदार जवाहर सिंह और एक ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

सुलह कराने पहुंचे बुजुर्ग पर हुआ हमला

उसी समय खेत की ओर जा रहे किसान शिव सिंह ने दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन समझाने के बजाय विवाद में उलझे जवाहर सिंह ने शिव सिंह से गाली-गलौज कर दी और फिर हमला कर दिया। इस दौरान जवाहर का बेटा हेमाराज भी मौके पर पहुंच गया और दोनों ने शिव सिंह को पीटना शुरू कर दिया।

जब परिजन बचाने आए, तो आरोपियों ने देसी कट्टा लहराया और हवाई फायर कर दिया। परिजनों से भी मारपीट की गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल शिव सिंह को पहले जुरहरा अस्पताल, फिर भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अवैध मादक पदार्थ बेचने के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

सीकर में गांजे की खेती का खुलासा, खेत में पेड़ों की आड़ में लगे थे 802 पौधे

जयपुर एसीबी ने सिरोही परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ छापेमारी, 2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा

भरतपुर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरो पर लापरवाही का

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!