Sunday, July 27, 2025
Homeफीचर्डभरतपुर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरो...

भरतपुर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप

भरतपुर के एक निजी अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब पथरी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत कराया गया।

पूरा मामला क्या था ? 

मामला कुम्हेर थाना क्षेत्र की हरिजन बस्ती का है। मृतका सुनीता के बेटे विक्रम ने बताया कि शनिवार को उनकी मां को पेट दर्द की शिकायत हुई। वे उन्हें भरतपुर के प्रदीप हॉस्पिटल लेकर गए। वहां सोनोग्राफी में 40 एमएम की पथरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।   

पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

रातऑपरेशनके बाद सुनीता की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर रोड भी जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया।

ऑपरेशन के बाद मौत, परिजनों का हंगामा

मथुरा गेट थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बाद में परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी और परिजन शव को लेकर रवाना हुए।

सीकर में गांजे की खेती का खुलासा, खेत में पेड़ों की आड़ में लगे थे 802

जयपुर एसीबी ने सिरोही परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ छापेमारी, 2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति का 

जयपुर एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!