सीकर के नीमकाथाना में सब्जी मंडी स्थित एक ऑफिस से 75 लाख रुपए की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले कुक मुकेश गुर्जर को पुलिस ने महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह चोरी 20 जुलाई की रात को की और अगले दिन परिवार सहित फरार हो गया।
आलीशान होटल में रुका, फ्लैट खरीदने की बना रहा था योजना-
चोरी के बाद आरोपी मुकेश गुर्जर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर और कोटा होते हुए महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंचा। वहां एक 2 स्टार होटल में ठहरकर फ्लैट खरीदने की योजना बनाने लगा। वह आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी भी देखने लगा था ताकि वहीं स्थायी रूप से बस सके।
ऑफिस में था ठेकेदारों का कलेक्शन कैश-
जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के अनुसार, आरोपी जिस ऑफिस में कुक का काम करता था, वहां आसपास के 10-11 शराब ठेकेदार अपने कलेक्शन की राशि जमा करवाते थे। 16 जुलाई के बाद से किसी ने पैसे नहीं निकाले थे, जिससे ऑफिस में लगभग 75 लाख रुपए इकट्ठे हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा-
21 जुलाई को जब ऑफिस मालिक किशोर कुमार ने काउंटर खोला, तो उसे खुला पाया और कैश गायब था। तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें मुकेश पैसे एक कट्टे में भरकर ले जाता हुआ दिखा। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, महाराष्ट्र में दी दबिश-
पुलिस ने आरोपी के भागने के पूरे रूट का पता लगाने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके बाद महाराष्ट्र के अलीबाग में दबिश दी गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
62.43 लाख रुपए बरामद, बाकी रकम खर्च कर चुका था-
पुलिस ने मुकेश के पास से 62.43 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। उसने खाने-पीने, होटल में रहने और यात्रा में हजारों रुपए खर्च किए। आरोपी ने पैसों को एक सूटकेस में रखा हुआ था और उसी से भुगतान करता था।
आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है आरोपी-
28 वर्षीय मुकेश गुर्जर की शिक्षा केवल चौथी कक्षा तक ही रही। वह मजदूरी और खाना बनाने का काम करता था। उस पर पहले भी बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका है।
गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल्स की अहम भूमिका-
इस केस की गुत्थी सुलझाने और आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ने में नीमकाथाना कोतवाली के कॉन्स्टेबल मनोज और मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी
सीकर न्यूज: रात को घर से सगी बहनें हुईं लापता, भाई पहुंचा थाने