सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी पर स्टंटबाजी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए महंगी गाड़ियां जब्त कर ली हैं। यह मामला ना केवल कानून उल्लंघन का है, बल्कि जन सुरक्षा से भी सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।
दरअसल, तारपुरा हवाई पट्टी पर ‘5600 ग्रुप’ नामक युवाओं के समूह ने फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों से खतरनाक स्टंट किए। इस पूरी हरकत को रिकॉर्ड कर एक स्टंट रील सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक फॉर्च्यूनर और तीन काली स्कॉर्पियो गाड़ियां रफ्तार में स्टंट करती नजर आ रही हैं। इस तरह की गतिविधि न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है।
पुलिस की कार्रवाई-
वीडियो के वायरल होते ही दादिया थाना पुलिस हरकत में आई और एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने गाड़ियों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की और जुर्माना भी लगाया। थानाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की स्टंटबाजी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सख्त चेतावनी-
पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो अपलोड करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सीकर न्यूज: झालावाड़ हादसे पर सीएम भावुक, वन महोत्सव में हरियाली और जल संरक्षण का दिया संदेश
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी



 
                                    