उदयपुर जिले के घासा इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जमीन बेचने से मिले पैसों को लेकर हुए झगड़े में बेटे ने अपने पिता की डंडे से हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद फरार है।
जमीन बिक्री के पैसों को लेकर घर में मचा खूनी हंगामा
ग्राम पंचायत विजनवास में रात 58 वर्षीय बाबूलाल भील अपने घर पर थे। इसी दौरान उनका बेटा किशनलाल (35) उनसे बेची गई जमीन के पैसे तुरंत देने की जिद कर रहा था। बाबूलाल ने समझाया कि वह सुबह बैंक से पैसे निकालकर दे देगा, लेकिन आरोपी रात को ही रकम पाने पर अड़ा रहा।
डंडे के वार से बुजुर्ग की मौत, बेटा फरार
विवाद बढ़ने पर किशनलाल ने गुस्से में डंडे से पिता के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से बाबूलाल आंगन में गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत घासा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के छोटे भाई हीरालाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घासा थानाधिकारी प्रवीण सिंह के अनुसार, बेची गई जमीन से मिली रकम की सटीक जानकारी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
जयपुर में लगातार बढ़ती बम धमकियों के बीच सीएमओ को दी गई जानलेवा धमकी, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में विवाद के चलते युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती घायल
अलवर न्यूज: अरावली विहार में नाबालिग को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत चार घायल