बीकानेर: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बार फिर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बीएसएफ और खाजूवाला पुलिस ने संयुक्त अभियान में 8.50 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। यह खेप पाकिस्तान से तस्करी कर भेजी गई थी और बीएसएफ जवानों ने इसे बंदरी पोस्ट के पास कीचड़ में दबा हुआ पाया।
96वीं बटालियन ने दबोची करोड़ों की नशे की खेप
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट महेश कुमार जाट ने बताया की, खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर 96वीं बटालियन और जी ब्रांच की टीम ने इलाके का सघन सर्वे किया।
मंगलवार सुबह तलाशी के दौरान कीचड़ में पीले रंग का पैकेट मिला, जिसे खोलने पर 1.655 किलो नशीला पदार्थ निकला। यह पैकेट 6 परतों में पैक किया गया था ताकि पानी और मिट्टी से खराब न हो। बरामदगी के बाद बीएसएफ ने पुलिस को सूचित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दो साल पहले भी इसी पोस्ट पर पकड़ी गई थी 300 करोड़ की हेरोइन
बंदरी पोस्ट पहले भी तस्करी के मामलों में सुर्खियों में रह चुकी है। दो साल पहले यहां 300 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई थी जो उस समय की सबसे बड़ी जब्ती थी। इस बार की बरामदगी खास मायने रखती है क्योंकि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसी सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों से मुलाकात करने आ रहे हैं।
सीएम के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।
सीमावर्ती गांवों में युवाओं को किया जा रहा जागरूक
बीएसएफ ने पिछले कुछ सालों में सीमावर्ती गांवों के युवाओं को नशे के खतरे और तस्करी के तरीकों के बारे में जागरूक भी किया है। स्थानीय लोगों की मदद और इंटेलिजेंस नेटवर्क की मजबूती से ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव हो पाई है।
जयपुर में लगातार बढ़ती बम धमकियों के बीच सीएमओ को दी गई जानलेवा धमकी, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में विवाद के चलते युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती घायल