सीकर में धर्म परिवर्तन कराने के संदेह में पुलिस ने एक महिला समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि कच्ची बस्ती में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पैसे और अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जा रहा था।
कच्ची बस्ती में पैसों के लालच में धर्म परिवर्तन का मामला
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और नगर अध्यक्ष अमन कामदार ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में धर्म परिवर्तन की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। बुधवार को शांति नगर में इस तरह की सूचना मिलने पर दो कार्यकर्ताओं को मौके पर भेजा गया।
वहां जांच करने पर पता चला कि साउथ, महाराष्ट्र, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से आए कुछ लोग कच्ची बस्ती में बच्चों और परिवारों को धार्मिक साहित्य बांट रहे थे और कथित रूप से पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि यह लोग इससे पहले श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी इसी तरह की गतिविधियां कर चुके हैं।
विश्व हिंदू परिषद ने दी सूचना, पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला सहित कुल 14 लोगों को डिटेन कर थाने ले आई। थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा है या नहीं। इस संबंध में जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: ₹1 लाख रिश्वत लेते दलाल व AAO गिरफ्तार, AEN खुमाराम फरार
जयपुर में विद्याधर नगर थाने का 17 साल पुराना वायरलैस सैट मामला, अब दर्ज हुई गुमशुदगी
बीकानेर में डिलीवरी के 7 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा