अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र के भजनगंज इलाके में देर रात एक कार चालक और उसकी महिला मित्र द्वारा नशे में अभद्र व्यवहार करने और लोगों पर जानलेवा कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक और युवती शराब के नशे में थे। जैसे ही लोग कार के पास से गुजरे, युवती ने गाली-गलौज की। इस दौरान कार चालक ने तेज हॉर्न बजाकर पीछे से हमला किया और गाड़ी को लोगों की ओर चलाया। घटना के दौरान 5 से अधिक लोग घायल हुए।
स्थानीयों ने कार में तोड़फोड़ की-
जगह पर इकट्ठा हुए लोगों ने गुस्से में आकर कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक अपनी महिला मित्र और कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना-
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक स्थानीय लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो में कुछ युवक भी एक युवक पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अजमेर न्यूज़: बिजनेसमैन से 40 लाख की ठगी, झुंझनूं के आरोपी अकाउंट होल्डर गिरफ्तार
अजमेर में डिजिटल ठगी का मामला, महिला टीचर से 12.80 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार