अजमेर न्यूज़: साइबर थाना पुलिस ने न्योला (मलसीसर), जिला झुंझनूं निवासी शाहिद खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने बैंक खाते और उसमें पंजीकृत मोबाइल सिम को साइबर ठगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया था।
पुलिस के अनुसार, सरस्वती नगर के धोलाभाटा निवासी बिजनेसमैन एलविस माईकल सिंह और उनकी पत्नी पेगी माईकल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई 2025 को किसी ने कॉल कर खुद को कोलाबो पुलिस स्टेशन, मुंबई का पुलिस अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए दंपती को डराया-धमकाया और 40 लाख रुपए की ठगी की।
जांच में पता चला कि शाहिद खान ने अपने खाते का उपयोग ठगों के लिए किया और ठगी के पैसों को अन्य खातों में ट्रांसफर किया। उसके खाते में 5 करोड़ रुपए से अधिक का संदिग्ध लेन-देन पाया गया। सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।
अजमेर में डिजिटल ठगी का मामला, महिला टीचर से 12.80 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
अजमेर: दादा संग सड़क पार कर रही 2 साल की मासूम बच्ची को बाइक ने घसीटा