अजमेर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी क्षेत्रों में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और देशभक्ति की शपथ लेकर देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ किया।
कलक्ट्रट में जिला कलक्टर लोक बंधु ने और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों को भारत के प्रति समर्पित रहने और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई। सभी कर्मचारियों ने गर्व से कहा कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे और देश के स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों की कुर्बानी का सम्मान करेंगे।
इस अवसर पर सभी ने यह भी संकल्प लिया कि वे भारत के विकास, समृद्धि और प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर हर दिन अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
हर घर तिरंगा अभियान का मकसद-
यह अभियान राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर हर भारतीय अपने घरों पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त कर सके।
अजमेर में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत, परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की