Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानअजमेर में मेडिकल संचालक ने की आत्महत्या, परिवार पर दबाव का आरोप

अजमेर में मेडिकल संचालक ने की आत्महत्या, परिवार पर दबाव का आरोप

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र से दुखद खबर आई है, जहाँ एक मेडिकल संचालक ने आत्महत्या कर ली। मृतक प्रदीप बैरवा के पिता ने बेटे की मौत के पीछे पत्नी, सास-ससुर और चाचा ससुर की ओर से मानसिक उत्पीड़न और परेशानियों को वजह बताया है।

बताया गया है कि प्रदीप, जो गांव उतड़ा में मेडिकल की दुकान चलाता था, उसने ने 11 अगस्त को फांसी लगाकर खुदकुशी की। मृतक के पिता बाबूलाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बेटे की शादी नवंबर 2024 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध थे। इसी कारण बेटे को लगातार धमकियां मिलती थीं और पैसे की मांग की जाती थी। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था।

प्रदीप ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और उत्पीड़न की बात स्पष्ट की है। शिकायत मिलने के बाद गेगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।

अजमेर में कलक्टर के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान में अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया देशभक्ति का संकल्प

अजमेर में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत, परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!