अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में स्थित दिगंबर जैन नसिया जी मंदिर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर से लाखों रुपए के चांदी के छत्र, अष्टधातु का सिंहासन और कई मूर्तियां चुरा लीं। यह घटना बीते कुछ वर्षों में तीसरी बार हुई है जिससे जैन समाज और स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।
तीसरी बार हुई चोरी, समाज में गुस्सा
जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने कहा कि पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है लेकिन अब तक किसी भी आरोपी का पता नहीं लगाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो अलवर और जयपुर के पूरे समाज के बीच मामला उठाया जाएगा।
चौकीदार को कमरे में बंद कर दिया
घटना की जानकारी मिलने पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात मंदिर में घुसे और चौकीदार के कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर उसे बंद कर दिया।
11 लाख से ज्यादा के चांदी-धातु के सामान पर हाथ साफ
इसके बाद मंदिर का दरवाजा तोड़कर 12 चांदी के छत्र, चांदी का सिंहासन, 6 भामंडल, पांडुशिला, भगवान महावीर की प्रतिमा, अष्टधातु की एक पाषाण मूर्ति सहित कई बहुमूल्य वस्तुएं चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी जा रही है।
मंदिर प्रतिनिधियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और चोरों में कानून का डर खत्म होने के कारण यह तीसरी बार बड़ी चोरी हुई है।
अलवर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर का बेटा ठगा, 27.5 लाख हड़पे
जयपुर में नौकरी का झांसा देकर दोस्त ने किया दुष्कर्म
जयपुर में डांट से नाराज़ होकर घर से निकली 10वीं कक्षा की छात्रा
[…] […]