अलवर न्यूज़: दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 120-500 के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही डीग पुलिस की वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
7 पुलिसकर्मी और 4 लोग गंभीर घायल-
वैन में सवार डीग पुलिस के सभी 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें लक्ष्मण सिंह , विकास जाट, दुलीचंद , लोकेश यादव, सरदार सिंह सहित अन्य शामिल हैं। हादसे में पुलिस जवान रिंकू मीणा और विकास कॉन्स्टेबल को हालत नाजुक होने पर अलवर से जयपुर रेफर किया गया।
कार में परिवार के 7 लोग, बच्चों की जान बची-
कार में मुरादाबाद निवासी गुलफाम, उनकी पत्नी हीना, साली साहिल और चार बच्चे—अखलद, आहिल, विदुदू और अब्दुल्ला सवार थे। हादसे में गुलफाम, उनकी पत्नी और साली को गंभीर चोटें आईं। जबकि तीनों बच्चे सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वजह-
आंखोंदेखे गवाहों के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में थी। जिसने पुलिस वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन पलट गई और कार में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
इलाज जारी, हालत नाजुक-
सभी घायलों को पहले पिनान अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलवर जिला अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में कुछ को जयपुर रेफर किया गया। पुलिस टीम उस समय एक आरोपी को लेने के लिए सेलावास, दौसा थाने जा रही थी।
सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं-
ऐसे हादसे अब आए दिन देखने को मिल रहे हैं। सड़क पर बढ़ते हादसे चिंता का विषय हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा सावधानी से वाहन चलाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गति पर नियंत्रण रखें।
अलवर न्यूज: अरावली विहार में नाबालिग को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत चार घायल
अलवर में सड़क हादसे में नर्सिंगकर्मी की जान गई, लोगों ने किया प्रदर्शन