अलवर ज़िले के जालुकी थाना क्षेत्र में सेमला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय बाइक सवार की जान चली गई। मृतक की पहचान सेमला गांव निवासी प्रहलाद सिंह के रूप में हुई है।
मजदूर लेने गया था लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, प्रहलाद सिंह अपने घर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए मजदूर लेने सेमली गांव गए थे। वापसी के दौरान गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल, अलवर पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार
सूचना मिलने पर जालुकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
अलवर में मां की डांट से नाराज़ किशोरी ने कीटनाशक खाकर तोड़ा दम
भरतपुर: घेवर या रिश्वत? तहसील में पैसों के लेन-देन पर मचा बवाल