अलवर: एनईबी थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी में चोरी की कोशिश नाकाम हो गई, जब कॉलोनी के चौकीदार ने एक चोर को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। आरोपी के चार साथी मौके से भागने में सफल रहे।
चोरी की कोशिश नाकाम, चौकीदार ने दिखाया साहस
सूचना मिलने के लगभग सात घंटे बाद शनिवार सुबह एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी दिनेश मीणा के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान सचिन, निवासी 60 फीट रोड, के रूप में हुई है। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी और उसके साथी चोरी की वारदातों में शामिल रहते हैं और नशे के आदी हैं।
शुक्रवार रात करीब 1.00 बजे पांच चोर कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में घुस गए। आरोपियों ने चौकीदार का मोबाइल फोन, चार्जर, पानी की मोटर और ट्रैक्टर की बैटरी चुराने की कोशिश की। आवाज सुनकर वहां मौजूद चौकीदार पूरण की नींद खुल गई। उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
मोबाइल, मोटर और बैटरी ले जाने की कोशिश
तलाशी के दौरान सचिन बैरवा और उसके चार साथी भागने लगे। लोगों ने पीछा कर सचिन को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। पकड़े जाने पर आरोपी ने दांतों से चौकीदार और एक युवक की उंगलियां काटने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे काबू में कर लिया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी।
जैसलमेर में हाईवे के 2 टोल प्लाज़ा पर हथियारबंद हमला
कोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया निशाना, लोहे के पाइप और सरियों से हमला