अलवर के अंबेडकर सर्किल के पास दो-तीन युवकों द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल के बेटे और 12वीं कक्षा के छात्र को लाठियों से पीटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
नौगावां थाने में तैनात कॉन्स्टेबल जफ्फार के बेटे रिहान, जो अंबेडकर नगर के निकट आदित्य कोचिंग में 12वीं कक्षा का छात्र है कोचिंग से बाइक पर अपने छोटे भाई के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और दोनों को गिरा दिया।
CCTV फुटेज से पुलिस जुटी आरोपियों की पहचान में
इसके बाद आरोपियों ने रिहान पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। रिहान का छोटा भाई वहां से भाग निकला।
15 से 20 बार बरसाईं लाठियां, बाल पकड़कर घसीटा
आरोपियों ने लगभग 15-20 लाठियां बरसाईं, उसे जमीन पर पटककर घूंसे-लात मारे और बाल पकड़कर खींचा। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
रिहान ने बताया कि उसे किसी विवाद की जानकारी नहीं है कि क्यों इस हमले का शिकार बनाया गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है। कोतवाली थाने में भी इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अलवर: अमित सैनी मामला और टाइगर रिजर्व विवाद पर टीकाराम जुली का तीखा आरोप
अलवर न्यूज़: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण टक्कर, पुलिस वैन पलटी और कार जलकर राख
जयपुर में खाटूश्यामजी दर्शन के बाद चार युवाओं ने टैक्सी लूट की वारदात को अंजाम दिया


