Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानअलवर में मां की डांट से नाराज़ किशोरी ने कीटनाशक खाकर तोड़ा...

अलवर में मां की डांट से नाराज़ किशोरी ने कीटनाशक खाकर तोड़ा दम

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के हरसोली गांव में घरेलू विवाद के चलते 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम

सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

डांट के बाद गुस्से में उठाया खौफनाक कदम

हरसोली गांव निवासी अकबर खान की बेटी सानिया को बुधवार सुबह किसी घरेलू बात पर मां ने डांट दिया था। नाराज़ होकर उसने गुस्से में घर में रखी कपास में डालने वाली कीटनाशक दवा पी ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत रामगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे गंभीर हालत में अलवर के लिए रेफर किया गया।

वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सानिया आठवीं कक्षा तक पढ़ी थी और इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में मातम पसरा है।

नई दिल्ली: डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने शिक्षा मंत्री से मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को सही ढंग से पढ़ाने का अनुरोध किया

अलवर में पुलिस कॉन्स्टेबल के बेटे पर बर्बर हमला, 15-20 लाठियों से घायल

अलवर: अमित सैनी मामला और टाइगर रिजर्व विवाद पर टीकाराम जुली का तीखा आरोप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!