Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमउदयपुर ज्वेलर्स में चोरी, दंपती ने उड़ाए 65 हजार के सोने के...

उदयपुर ज्वेलर्स में चोरी, दंपती ने उड़ाए 65 हजार के सोने के टॉप्स

उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में स्थित बॉम्बे मार्केट के केसरी ज्वेलर्स में मंगलवार को एक दंपती ग्राहक बनकर आया। दुकान में प्रवेश करते ही उन्होंने करीब आधे घंटे तक सोने के टॉप्स देखे। इस दौरान उन्होंने बेहद चालाकी से दुकान मालिक का ध्यान भटकाया और मौका मिलते ही दो जोड़ी (करीब 6 ग्राम) सोने के टॉप्स अपने बैग में छुपा लिए। इनकी कीमत लगभग 65 हजार रुपए बताई जा रही है।

“बाद में आएंगे” कहकर निकल गए चोर-

वारदात को अंजाम देने के बाद दंपती ने कोई सामान नहीं खरीदा और यह कहकर निकल गए कि वे बाद में खरीदारी करने आएंगे। कुछ देर बाद जब दुकान मालिक मानव पंचाल ने गहनों की गिनती की, तो दो जोड़ी टॉप्स गायब मिले। शक होने पर उन्होंने तुरंत दुकान का CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें पूरी चोरी कैद थी।

पुलिस जांच में जुटी, व्यापारियों में चिंता का माहौल-

दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और फुटेज सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

उदयपुर: जमीन बिक्री के पैसों को लेकर बेटे ने डंडे से मारकर पिता को उतारा मौत के घाट

उदयपुर में 8 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम और बसों में तोड़फोड़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!