उदयपुर न्यूज: उदयपुर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ट्रेलर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
डिवाइडर से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रेलर
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 1.30 बजे खोखरिया नाल सुरंग के पास यह हादसा हुआ। गोगुंदा से पिंडवाड़ा की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर से टकराकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
आटे के कट्टे सड़क पर बिखरे, चारों तरफ फैला आटा
ट्रेलर में लदा आटे का सारा सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे की सूचना मिलते ही बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। शवों को बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रांसपोर्ट कंपनी और मालिक को सूचना दे दी गई। बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान परिजनों के आने के बाद ही की जाएगी।
सीकर में पुलिस का ऑनलाइन ठगी पर बड़ा शिकंजा, 17 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की रकम वापस दिलाई
सीकर न्यूज: गोविंद सिंह डोटासरा का मास्टर प्लान 2041 पर तगड़ा प्रहार, 16 अगस्त को सीकर बंद का एलान
सीकर के नेछवा में स्कॉर्पियो धोखाधड़ी का खुलासा, 4.01 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज