उदयपुर: कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर में 4500 स्क्रीनों पर रिलीज कर दी गई। यह फिल्म न केवल एक दर्दनाक सच्चाई को उजागर करती है बल्कि न्याय की तलाश में संघर्ष कर रहे एक परिवार की आवाज़ भी बनकर उभरी है।
फिल्म की पहली स्क्रीनिंग उदयपुर के अरबन स्क्वायर मॉल में हुई, जिसमें कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण भी शामिल हुए।
यश तेली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह फिल्म उनके पिता की हत्या से जुड़ी भयावह सच्चाई को सामने लाती है। आतंक की मानसिकता रखने वाले लोगों ने किस तरह इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया, यह फिल्म उसी को दर्शाती है।
देशभर में रिलीज हुई ‘उदयपुर फाइल्स’, उदयपुर से शुरू हुआ पहला शो
यश ने बताया कि उनकी मां फिल्म देखने नहीं आईं, क्योंकि जब पहले भी किसी कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया था तब उन्हें काफी मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ा था। इसीलिए परिवार ने इस बार उन्हें साथ लाने से परहेज़ किया। यश ने यह भी कहा कि फिल्म को सेंसर करने और रिलीज रोकने के कई प्रयास हुए। इसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन अंततः मामला केंद्र सरकार तक पहुंचा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा फिल्म की समीक्षा के बाद यह स्पष्ट किया गया कि ‘उदयपुर फाइल्स’ किसी समुदाय की भावना को आहत नहीं करती। इसलिए इसे रिलीज की अनुमति दे दी गई।
कोर्ट में चुनौती, सरकार की समीक्षा के बाद मिला रास्ता
यश ने भावुक होकर कहा, “हमारा परिवार तीन वर्षों से न्याय की राह देख रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं मिला। हम देश की जनता से अनुरोध करते हैं कि वे हमारा साथ दें ताकि दोषियों को जल्द सज़ा मिले।”
उन्होंने यह भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देखें, ताकि समाज इस तरह की सोच के खिलाफ एकजुट हो सके।
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है और इसके निर्माता अमित जानी हैं। कन्हैयालाल का किरदार विजय राज ने निभाया है। फिल्म में रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। उदयपुर में फिल्म का पहला शो सुखेर के अरबन स्क्वायर मॉल में शुरू हुआ। इसके अलावा, सेलिब्रेशन मॉल में शाम 6:05 बजे और लेकसिटी मॉल में शाम 7:35 बजे शो शुरू होगा।
मामला क्या था पूरा ?
कन्हैयालाल, जो उदयपुर के धानमंडी इलाके में दर्जी की एक छोटी सी दुकान चलाते थे ने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट के बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। 28 जून को दो व्यक्ति -रियाज़ अत्तारी और गौस मोहम्मद-उनकी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे और तेजधार हथियारों से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसने पूरे देश को आक्रोश और शोक में डुबो दिया।
जयपुर न्यूज़: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र तैयार, कई बड़े बिल पास होने की संभावना
अजमेर में रिश्तों की हदें पार, युवक, पिता और भाई पर गैंगरेप का आरोप
उदयपुर: सामान देने से मना किया, युवकों ने दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला