उदयपुर जिले के कोटड़ा में पाथरवाड़ी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।
निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल भवन का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिससे 12 वर्षीय बालिका मोली पुत्री श्यामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायल पुत्री राकेश गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना ने ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है।
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) ननिहाल सिंह ने बताया कि हादसे के समय दोनों बालिकाएं भवन के पास खेल रही थीं। तभी अचानक छज्जा गिर गया और वे मलबे में दब गईं। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन मौली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह स्कूल फिलहाल संचालित नहीं हो रहा था और निर्माण कार्य प्रगति पर था, जबकि पास के एक अन्य भवन में कक्षाएं चल रही थीं। मृत और घायल दोनों ही बालिकाएं इस स्कूल की छात्राएं नहीं थीं।
परिजनों ने बताया कि मौली गांव गऊ पीपल (कोटड़ा) की रहने वाली थी और पाथरवाड़ी में अपने मामा के घर आई हुई थी।
इधर बूंदी में…
इधर बूंदी जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिरने से अधीरा, सृष्टि, विनय, इतिशा और ट्विंकल नामक पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इनकी उम्र 6 से 13 वर्ष के बीच है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है।