उदयपुर के नाई क्षेत्र स्थित कोडियात रोड पर एक होटल में देर रात चल रही रेव पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से 50 युवक-युवतियों को पकड़ा है। जिनमें 11 लड़कियां और 39 लड़के शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह पार्टी एक युवक के जन्मदिन के बहाने आयोजित की गई थी। मौके पर महंगी शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसे जा रहे थे।
दूसरे राज्यों से बुलाई गईं युवतियां, पुलिस कर रही जांच से इनकार-
पुलिस का दावा है कि पार्टी में शामिल कई युवतियां अन्य राज्यों से बुलाई गई थीं। हालांकि, अधिकारी अभी मामले में विस्तृत जानकारी देने से बच रहे हैं। गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ खुद मौके पर मौजूद हैं और कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
छत पर जाकर छिपे युवक-युवतियां, पुलिस ने पकड़ा-
2 अगस्त की रात 11:30 बजे पुलिस टीम ने होटल गणेश पर दबिश दी। पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही कई युवक-युवतियां होटल की छत पर जाकर छिप गए। लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पकड़कर हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में सामने आया कि यह आयोजन एक युवक के बर्थडे के नाम पर किया गया था, जिसमें रेव पार्टी की आड़ में नशे और अश्लीलता का माहौल तैयार किया गया था।
होटल के बाहर मिलीं लग्जरी गाड़ियां, 15 घंटे से कार्रवाई जारी-
होटल परिसर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों ने भी इस पार्टी के हाई-प्रोफाइल होने का संकेत दिया। पुलिस रविवार दोपहर तक करीब 15 घंटे से लगातार जांच-पड़ताल में जुटी रही। टीमें होटल के दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए नाई थाने लाया जाएगा और फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं रेव पार्टी पर कार्रवाई-
कोडियात रोड क्षेत्र में कई होटल और रिसॉर्ट स्थित हैं, जहां देशी-विदेशी पर्यटक रुकते हैं। यह क्षेत्र पहले भी अवैध रेव पार्टियों के चलते पुलिस की रडार पर रह चुका है। ऐसे में एक बार फिर से यहां हुई कार्रवाई ने होटल संचालकों और पर्यटकों में हड़कंप मचा दिया है।
उदयपुर में निजी स्कूल डायरेक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, अभिभावकों और समाज में भारी विरोध
उदयपुर से शुरू हुई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संभागीय यात्रा


