उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि उस समय स्कूल में न तो छात्र थे और न ही शिक्षक।
कोटड़ा क्षेत्र के महाड़ी बंबूरिया फला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे भरभराकर गिर गई। जब यह हादसा हुआ, उस समय स्कूल बंद था और परिसर में कोई मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए।
जर्जर भवन को लेकर पहले से थी शिकायतें
स्कूल की छत कई महीनों से जर्जर स्थिति में थी लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) हंसमुख कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत ही जेसीबी मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू करवाई।
एसडीएम ने स्कूल संचालन के लिए नजदीकी भवन में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। विद्यालय के शिक्षक अरविंद ने बताया कि स्कूल भवन की स्थिति पिछले दो वर्षों से खराब थी। जर्जर भवन की वजह से छात्र नामांकन भी 225 से घटकर 190 रह गया है।
पढ़ाई पर असर, घटा नामांकन
स्कूल को 2021-22 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक अतिरिक्त कक्षों की मांग की जाती रही है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वर्तमान में केवल दो कमरों में सभी कक्षाओं का संचालन हो रहा है।
शिक्षकों ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित रूप से इस स्थिति की जानकारी दी गई थी लेकिन किसी ने समय पर ध्यान नहीं दिया। यदि हादसा स्कूल समय में होता, तो कई छात्रों की जान को खतरा हो सकता था।
उदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच आरोपी पकड़े गए
अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की ठगी
कोटा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, स्कूल की हालत देख बच्चों को पहनाए हेलमेट