उदयपुर के डबोक इलाके में रविवार शाम एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। बच्ची खेत पर अकेली गई थी। जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियों की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोग हुए उग्र, बसों के कांच तोड़े-
मामले के खुलासे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने डबोक थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उदयपुर-डबोक सर्विस रोड जाम कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने बसों के शीशे भी तोड़ दिए। जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।
पुलिस ने कड़ा सुरक्षा प्रबंध किया, जांच में जुटी टीम-
एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी और आसपास के थानों की पुलिस तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। बच्ची को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत जुटा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिनमें संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
पुलिस ने लोगों से सहयोग और सतर्कता की अपील की-
थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि बच्ची आमतौर पर अपनी मां के साथ खेत जाती थी, लेकिन इस दिन अकेली गई थी। उन्होंने लोगों से बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत देने की अपील की है।
उदयपुर में कार में बैठाकर किया अपहरण, रास्ते में लूटी नकदी और गहने
उदयपुर में पति से कहासुनी के बाद लगाई आग, सास और बहू दोनों जिंदा जली