उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर संभाग के दौरे पर रहे। सुबह वे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कलेक्टर नमित मेहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से बांसवाड़ा के लिए रवाना हुए। वहां कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी करने और किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं और उनकी भावी प्राथमिकताओं की जानकारी दी।
इसके पश्चात दोपहर 12:40 बजे मुख्यमंत्री सलूंबर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धोलागढ़ धाम पहुंचे, जहां श्रावण मास में आयोजित दिव्य श्रावण महाकुंभ में भाग लेंगे। धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महंत योगी प्रकाश नाथ महाराज ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया।
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पहले ही धोलागढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर सलूंबर कलेक्टर अवधेश मीणा, एसपी राजेश यादव, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, डिप्टी हेरंब जोशी और भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित प्रशासनिक और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का यह दौरा शनिवार दोपहर 1:55 बजे डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए विशेष विमान से प्रस्थान के साथ संपन्न होगा।
उदयपुर न्यूज: सुखाड़िया की प्रतिमा गिरने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
उदयपुर में फाइनेंस एजेंटों की रैकी कर लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार
[…] […]