कोटा जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के जमीतपुरा इलाके में ठेके के काम को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां चल गईं। हमले में बीजेपी के वार्ड पार्षद सुरेश गुर्जर घायल हो गए, जिन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ठेके के काम को लेकर बढ़ा विवाद
तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि जमीतपुरा में एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा है जहां मिट्टी और ग्रेवल डालने का काम पहले अर्जुन चौधरी करता था। बाद में यह टेंडर पार्षद सुरेश गुर्जर को दे दिया गया। अर्जुन चौधरी के भुगतान बकाया होने की वजह से उसने गाड़ियां रोक दीं।
हथियार से हमला और फायरिंग, पार्षद घायल
देर रात दोनों गुट आमने-सामने आ गए, बहस झगड़े में बदली और फायरिंग हो गई। गोली लगने से सुरेश घायल हुए। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भुगतान विवाद बना तनाव की वजह
घायल सुरेश गुर्जर ने बताया कि वे कापरेन क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद हैं। तालेड़ा के एक प्लांट में ग्रेवल डालने का ठेका उन्हें मिला था लेकिन स्थानीय लोगों ने काम रुकवा दिया। रात में जब उनकी गाड़ियां रोकी गईं, तो वे बातचीत के लिए मौके पर पहुंचे।
वहां मौजूद 6-7 लोगों ने गाली-गलौज करते हुए सरिये और धारदार हथियार से हमला कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान एक युवक ने पहले हवाई फायर किया और फिर सीधे उन पर गोली चला दी, जिससे वे गिर पड़े। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अलवर: चौकीदार को कमरे में बंद कर चोरों ने मंदिर में लाखों पर किया हाथ साफ
अलवर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर का बेटा ठगा, 27.5 लाख हड़पे
[…] […]