कोटा न्यूज: शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मासूम हर्षत अपार्टमेंट की छत पर खेलते समय संतुलन बिगड़ने से सीढ़ियों से नीचे गिर गया। हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के वक्त खेल रहा था बच्चा
यह हादसा कोरल पार्क स्थित श्री श्याम अपार्टमेंट में हुआ, जहां हर्षत अपनी मां के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार, वह छत पर खेल रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह सातवीं मंजिल की सीढ़ियों से गिरता चला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान हर्षत प्रधान के रूप में हुई है। बच्चे की मां चंचल प्रधान ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।
हाल ही में कोटा आया था परिवार
जानकारी के मुताबिक, हर्षत करीब 10 महीने पहले ही उड़ीसा से अपनी मां के साथ कोटा आया था। उसकी मां अपार्टमेंट में वार्डन के रूप में कार्यरत है। हर्षत 6वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और उसकी एक छोटी बहन भी है।
अलवर: 9 दिन पहले जन्मदिन, अब मासूम की मौत – उल्टी बनी जानलेवा
जयपुर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब, गंगाजल और घी से हुआ अभिषेक
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फरार आरोपी असलम शाह गिरफ्तार