Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानकोटा में वैन-कार भिड़ंत, 11 स्कूली बच्चे घायल

कोटा में वैन-कार भिड़ंत, 11 स्कूली बच्चे घायल

कोटा के सांगोद थाना क्षेत्र में खानपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वैन और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में वैन पलट गई, जिससे उसमें सवार 11 स्कूली बच्चे घायल हो गए।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लौट रहे थे बच्चे-

घटना सांगोद-जोलपा रोड पर दोपहर करीब 12 बजे हुई। सभी बच्चे एवरग्रीन स्कूल, सांगोद में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव चतरपुरा लौट रहे थे। बच्चों की उम्र 7 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।

5 बच्चे और चालक को कोटा रैफर-

हादसे में घायल बच्चों को पहले सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 बच्चों और वैन चालक को गंभीर चोटों के चलते कोटा रैफर किया गया। बाकी बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज सांगोद में ही किया गया।

टक्कर के बाद वैन पलटी, चालक गिरफ्तार-

सांगोद SHO लाखन सिंह ने बताया कि वैन और स्विफ्ट कार के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद वैन पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोटा विश्वविद्यालय में ABVP ने छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

कोटा: ठेका विवाद ने ली हिंसक रूप, बीजेपी पार्षद को लगी गोली

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!