कोटा विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र संगठन के सदस्य यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर चढ़ गए और नारेबाजी करते हुए सीधे वीसी चेंबर तक पहुंचे।
ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया आरोप-
प्रदर्शनकारी लगभग आधे घंटे तक वीसी चेंबर के बाहर धरने पर बैठे रहे। ABVP विभाग संयोजक पुलकित गहलोत ने कहा कि सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे। कुलपतियों द्वारा ‘नई शिक्षा नीति के चलते चुनाव नहीं करवा सकते’ का सुझाव दिया गया, जिसे पुलकित ने गलत बताया।
पुलकित ने विश्वविद्यालय के पिछले 10 सालों का हवाला देते हुए कहा कि न तो समय पर एग्जाम आयोजित किए गए, न रिजल्ट घोषित हुए और न ही कॉलेजों में मार्कशीट व डिग्रियां भेजी गईं। ऐसे में यह कहना कि चुनाव से अव्यवस्था होगी, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं, लेकिन इससे सेमेस्टर, परीक्षा और रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा।
उग्र आंदोलन की चेतावनी-
पुलकित गहलोत ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए, तो ABVP सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा। उनका कहना है कि नई शिक्षा नीति को चुनाव रोकने का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि असली जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार की है।
कोटा: ठेका विवाद ने ली हिंसक रूप, बीजेपी पार्षद को लगी गोली
कोटा में भाजपा नेता पर पुत्रवधू से छेड़छाड़ का आरोप, कोर्ट में पेश
[…] कोटा विश्वविद्यालय में ABVP ने छात्र संघ… […]