जालोर: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा हो गया। नगरपेठ इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने से जालोर के रहने वाले एक बिजनेसमैन और उनके पूरे परिवार की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
गोदाम से शुरू हुई आग, चपेट में आया पूरा मकान
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आग शहर के स्टील मार्केट स्थित एक चार मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी। देखते ही देखते लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। मरने वालों में मदन सिंह राजपुरोहित (40 वर्ष), उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं।
बताया गया कि मदन सिंह मूल रूप से भीनमाल (जालोर) के मोदरान गांव के रहने वाले थे और पिछले 15 सालों से परिवार के साथ बेंगलुरु में रहकर लकड़ी के बर्तनों का व्यापार कर रहे थे। वे बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर परिवार के साथ रहते थे
जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका गोदाम था। आग सबसे पहले गोदाम में लगी और तेजी से ऊपर तक फैल गई। मदन सिंह की मौत गोदाम में ही हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौत ऊपर फ्लैट में धुएं और आग से झुलसने से हुई।
कई परिवार फंसे, कुछ ने कूदकर बचाई जान
बिल्डिंग में और भी कई परिवार रह रहे थे। अचानक फैली आग से दहशत का माहौल हो गया। जान बचाने के लिए कुछ लोग खिड़कियों और बालकनियों से कूद गए, जिससे कई घायल भी हुए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग के कारणों की जांच शुरू
शनिवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
स्थानीय कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आर.वी. देवराजू ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि हादसे की विस्तृत जांच कराई जाएगी।
जयपुर में पड़ोसी ने घर में घुसकर 13 साल की बच्ची को डराया और किया दुष्कर्म
जयपुर के दंपति ने बनाया स्मार्ट डिवाइस, भारत सरकार से पेटेंट हासिल