जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ महिलाओं द्वारा अपनाया जा रहा नया और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। खबर है कि कई महिलाएं ‘तलाकशुदा’ कोटे (2% आरक्षण) का फायदा उठाने के लिए पहले फर्जी तलाक ले रही हैं और नौकरी लगने के बाद दोबारा शादी कर कोटे को खत्म कर देती हैं। इस चतुराई से असली हकदार महिलाओं का अधिकार छिन रहा है।
नौकरी पाने के लिए दिखावटी तलाक, असली महिलाओं का हक हनन
तलाकशुदा कोटे का लाभ उठाकर नौकरी पाने के लिए कुछ महिलाएं शादीशुदा जीवन में रहते हुए भी फर्जी तलाक के कागज बनवा रही हैं। कई मामलों में ऐसा पाया गया कि नौकरी मिलने के बाद इन महिलाओं ने अपनी वैवाहिक स्थिति बदलकर दोबारा शादी कर ली।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अब तक इस तरह के 12 से अधिक पुख्ता शिकायतें मिल चुकी हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि तलाकशुदा कोटे की कटऑफ सामान्य और अन्य श्रेणियों की तुलना में काफी कम होती है यही कारण है कि कुछ अभ्यर्थी केवल इस श्रेणी में शामिल होने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट में भी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं जिसमें पात्र न होने वाले अभ्यर्थी फर्जी सर्टिफिकेट बनवा रहे थे।
फर्जी कागजात से सरकारी नौकरी
अब ऐसे मामलों की जांच के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और कानूनी विशेषज्ञों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जांच करने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने साफ कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बोर्ड ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह के फर्जीवाड़े के मामले पता चलें तो तुरंत शिकायत करें। कुछ समय पहले जयपुर में एक कॉन्स्टेबल के पति ने एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें आरोप था कि उसकी पत्नी ने तलाक के फर्जी कागज दिखाकर नौकरी ली, जबकि वास्तविक स्थिति में वह उसके साथ ही शादीशुदा थी।
अब सख्त कार्रवाई की तैयारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा है कि तलाकशुदा कोटे से नौकरी पाने में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और असली हकदारों का हक सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता है।
जयपुर में विद्याधर नगर थाने का 17 साल पुराना वायरलैस सैट मामला, अब दर्ज हुई गुमशुदगी
सीकर: कच्ची बस्ती में पैसों के बदले धर्म परिवर्तन, महिला समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया