जयपुर न्यूज़: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में हाल ही में नकली नोट जमा होने का मामला सामने आया है। जनवरी 2025 से जून 2025 तक विभिन्न जिलों के बैंकों से आई करेंसी की जांच में कुल 64 जाली नोट पकड़े गए। स्थानीय बैंकों ने अपने-अपने जिलों में नकली नोट मिलने की शिकायत गांधी नगर थाने को भेजी।
गांधी नगर पुलिस की कार्रवाई-
SHO गांधी नगर, आशुतोष सिंह के अनुसार, RBI के मैनेजर विशाल देसाई की शिकायत पर जीरो नंबर FIR दर्ज कर 6 प्रकरण बनाए गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जाली नोटों का विस्तृत विवरण-
जांच में सामने आया कि विभिन्न जिलों से विभिन्न मूल्य के नकली नोट भेजे गए थे:
- श्रीगंगानगर: 500 रुपए के 11, 200 रुपए के 1 और 100 रुपए के 6 नोट
- झुंझुनूं: 100 रुपए के 6 नोट
- जैसलमेर: 500 रुपए के 4 और 200 रुपए के 2 नोट
- कोटा: 500 रुपए के 4 और 200 रुपए के 5 नोट
- अलवर (लक्ष्मणगढ़): 100 रुपए के 16 और 2000 रुपए के 9 नोट
जाँच और आगे की कार्रवाई-
गांधी नगर थाना पुलिस सभी प्रकरणों की गहन जांच कर रही है। नकली नोटों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए बैंक और RBI के साथ समन्वय किया जा रहा है।
जयपुर में उत्तर प्रदेश की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने तोड़ा शादी का वादा
जयपुर: ब्लैंक पेपर पर साइन, बहन को अगवा करने की धमकी; नाबालिग से रेप