जयपुर: आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रदेश में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बीच पूर्व सैनिकों को सम्मान देने की दिशा में एक नई पहल की मांग सामने आई है। उद्योग और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में सेवानिवृत्त सैनिकों के माध्यम से ध्वजारोहण करवाया जाए।
पूर्व सैनिकों को सम्मान देने की अनूठी पहल
राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा कि हाल ही में संपन्न ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने न केवल राष्ट्रीय मर्यादा और तिरंगे की शान को बरकरार रखा, बल्कि भारत की वैश्विक प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है।
इसी भावना के तहत उन्होंने आग्रह किया कि 15 अगस्त को राज्यभर के स्कूलों में रिटायर्ड सैनिकों से झंडारोहण करवाया जाए। इससे युवाओं को देशसेवा के प्रति जागरूकता मिलेगी और उन्हें सीधे राष्ट्र रक्षकों से प्रेरणा लेने का अवसर भी मिलेगा।

हरियाणा मॉडल बना उदाहरण
राठौड़ ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए बताया कि वहां पहले ही इस प्रकार की पहल की जा चुकी है जहां पूर्व सैनिकों को स्कूलों में ध्वजारोहण का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे वीरभूमि वाले राज्य में इस तरह की पहल न सिर्फ गौरव को और बढ़ाएगी, बल्कि सैनिकों के प्रति जनमानस में आदर और गर्व की भावना को भी और अधिक प्रबल करेगी।
हर घर तिरंगा अभियान की जोरदार तैयारी
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी भी स्वतंत्रता दिवस को जनआंदोलन का रूप देने की तैयारी में है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर पार्टी प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। अभियान के संयोजक अशोक परनामी ने जानकारी दी कि 10 से 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा और पदयात्रा निकालेंगे। वहीं युवा मोर्चा बाइक रैली आयोजित करेगा।
13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान और सार्वजनिक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा फहराएंगे। साथ ही 15 अगस्त की शाम को ध्वज को पूरे सम्मान के साथ उतारा जाएगा।
जयपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, देवर समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
उदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच आरोपी पकड़े गए
जयपुर न्यूज: डिवाइडर पर पड़ी मिली महिला की लाश, ना कोई पहचान-पत्र ना सुराग



[…] […]