जयपुर के रामगढ़ बांध क्षेत्र में मंगलवार को ड्रोन से कृत्रिम बारिश कराने का पहला प्रयास नाकाम रहा।
राजस्थान सरकार और एक निजी कंपनी की संयुक्त योजना के तहत हुई इस पहल में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी मौजूद थे। पहले प्रयास में ड्रोन के पंखे चलते ही वह जमीन पर रुक गया, जबकि दूसरे प्रयास में थोड़ी ऊंचाई पर उड़कर बांध के नीचे झाड़ियों में फंस गया। इस पर मौजूद लोगों ने पास जाकर वीडियो बनाने शुरू कर दिए, जिससे पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई, हालांकि बाद में मामला शांत करा दिया गया।

जेनएक्स एआई कंपनी के एमडी राकेश अग्रवाल के अनुसार – भीड़ के कारण जीपीएस सिग्नल प्रभावित हुआ, जिसके चलते ड्रोन ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन बाद फिर प्रयास किया जाएगा और सप्ताह भर में अधिक ऊंचाई पर उड़ाने की अनुमति भी मिल जाएगी।