जयपुर: चाकसू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक परिचित युवक ने पीड़िता का नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बनाया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
पुलिस के बताया की, आरोपी और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते थे जिसके चलते उनका आना-जाना था। इस दौरान आरोपी ने गुप्त रूप से नाबालिग का नहाते समय वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में वीडियो लीक करने की धमकी देकर उसने कई बार दुष्कर्म किया और शादी के लिए मजबूर किया।
बहन को अगवा करने की भी धमकी
आरोपी के साथियों ने भी पीड़िता की छोटी बहन को इंस्टाग्राम पर अगवा करने की धमकियां दीं। इतना ही नहीं, ब्लैकमेल कर पीड़िता से खाली कागजों पर साइन भी करवा लिए। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने आखिरकार परिवार को सब कुछ बताया।
पीड़िता ने परिवार को बताई आपबीती
पीड़िता के पिता की शिकायत पर चाकसू थाने में आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोहर लाल के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
जयपुर में नौकरी का झांसा देकर दोस्त ने किया दुष्कर्म
जयपुर में डांट से नाराज़ होकर घर से निकली 10वीं कक्षा की छात्रा
अलवर: चौकीदार को कमरे में बंद कर चोरों ने मंदिर में लाखों पर किया हाथ साफ