जयपुर में एक बार फिर टैक्सी लूट की वारदात सामने आई है। चार युवाओं ने सवारी बनकर टैक्सी बुक की और ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार सवारी बने लुटेरे, टैक्सी लेकर फरार
कालवाड़ थाना पुलिस के बताया की पीड़ित टैक्सी ड्राइवर सीताराम (25) भरतपुर जिले के डीग का रहने वाला है और जयपुर एयरपोर्ट क्षेत्र में रहकर ओला-उबर के तहत टैक्सी चलाता है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अभी तक कार और आरोपियों का पता नहीं चल सका है।
पूरा मामला क्या था ?
9 अगस्त को सीताराम ने अपनी कार खाटूश्यामजी जाने के लिए बुक करवाई थी। दर्शन के बाद उसने यात्रियों को उनकी बताई जगह पर उतार दिया। 10 अगस्त की रात को उसकी टैक्सी दोबारा जयपुर से बाहर जाने के लिए बुक की गई।
200 फीट बाइपास से दो लड़के और दो लड़कियां कार में बैठे। हाथोज बस स्टैंड के पास उन्होंने गाड़ी रुकवाई और कहा कि ड्राइवर सही तरह से नहीं चला रहा है। इसके बाद खुद ड्राइव करने का बहाना बनाकर ड्राइवर से मारपीट की और उसे नीचे उतार दिया। बदमाश उसकी हुंडई ऑरा कार लेकर फरार हो गए।
जयपुर में होटल में मुलाकात बनी खौफनाक, दोस्त ने किया रेप
राजस्थान: आरटीई नीति में बदलाव; अब सिर्फ पीपी-3 और कक्षा 1 में मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
राजस्थान: 74 लाख किसानों की आय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा सालाना 12 हजार रुपए