जयपुर के बिंदायका इलाके में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मां और उसकी सात साल की बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुशीला और उनकी बेटी टीपू ट्रेन ट्रैक पार करते समय अचानक अजमेर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं।
हादसे का घटनाक्रम-
सुशीला, जो सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं, सुबह बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से उसे अपने साथ स्कूल लेकर आई थीं। दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद मां बेटी घर लौट रही थीं। बिंदायका रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते हुए ये हादसा हुआ।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई-
मौके पर पहुंची बिंदायका थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्यूरी भेज दिया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि सुशीला सिविल लाइन सोडाला की निवासी थीं और उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है।
यह दुखद घटना रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और आसपास के इलाकों में लोगों को रेल मार्ग पार करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी पुलिस
जयपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मोबाइल से हुई पहचान
[…] जयपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट… […]