जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक महिला से चेन लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने पहले महिला पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर उन्हें धक्का देकर गिराया और गले से चेन तोड़कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता शांति नगर दुर्गापुरा निवासी 65 वर्षीय सुशीला देवी मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे जैन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं। जैसे ही वह घर से करीब 200 मीटर दूर पहुंचीं, सामने से बाइक पर सवार दो युवक आए। बाइक पर पीछे बैठा युवक पहले से मिर्च पाउडर लिए हुए था।
उसने महिला पर मिर्च पाउडर फेंका, लेकिन महिला ने हाल ही में आंख का ऑपरेशन करवाया था और उन्होंने चश्मा पहन रखा था, जिससे मिर्च पाउडर उनकी आंखों में नहीं जा सका।
इसके बावजूद बदमाशों ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनके गले से चेन छीनकर भाग निकले। महिला की चीख सुनकर पास की कॉलोनी के एक पुरुष और एक महिला मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे उन्हें पकड़ने में असफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही शिप्रा पथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में बाइक पर सवार दोनों आरोपी स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जयपुर: पूर्व सैनिकों से तिरंगा फहरवाने की पहल, राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र
जयपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, देवर समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज


