जयपुर में दोस्ती का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को मिलने के लिए होटल बुलाया और उसे नशीला पेय पिलाकर वारदात को अंजाम दिया।
दोस्ती का झांसा बन गया जाल
पुलिस के बताया की मानसरोवर क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती की कुछ समय पहले आरोपी से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और अक्सर संपर्क बना रहने लगा। 8 अगस्त को आरोपी ने फोन कर मिलने का दबाव बनाया और श्याम नगर इलाके के एक होटल बुलाया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात
आरोप है कि वहां आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया। बेहोशी की हालत में उसने दुष्कर्म किया और होश आने पर धमकियां दीं।
पीड़िता ने होश में आने के बाद हिम्मत जुटाकर श्याम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच थाना प्रभारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
सीकर में रैवासा धाम पर श्री सियपिय मिलन समारोह का शुभारंभ, संत-महंतों का जमावड़ा
कोटा मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत, मोबाइल में व्यस्त आईसीयू स्टाफ पर लापरवाही के आरोप