Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानजालोर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला,...

जालोर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, बस में लगी आग

जालोर के सांचौर इलाके में नेशनल हाईवे-68 पर एक प्राइवेट बस और बाइक की जोरदार टक्कर से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुजरात की तरफ से आ रही बाइक और चौहटन से पालनपुर जा रही बस के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक संदीप और रणजीत, जो तारापुर, सोजीतरा, आणंद (गुजरात) के निवासी थे, रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे।

भारी भीषण टक्कर के बाद बस में लगी आग-

टक्कर के बाद बस ने सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराते हुए आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार थे ज्यादातर मरीज-

बस में ज्यादातर यात्री मरीज थे, जो दवाइयां लेने गुजरात जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।

सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय-

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित करता है। दिन-ब-दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कई जानें जा रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं।

तेज गति और लापरवाही के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और नागरिकों की सुरक्षा की जा सके।

जालोर में अभयदास महाराज को लेकर बवाल, समर्थकों पर लाठीचार्ज, राज्यपाल का रूट बदला

जालोर में टोल मांगने पर पुलिसकर्मी ने कर्मचारी को मारा थप्पड़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!