जैसलमेर: रामदेवरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची खाली प्लॉट में रोती हुई मिली, जिसे देखकर स्थानीय लोग और पुलिस सकते में आ गए। घटना रामसरोवर तालाब के पास सुबह सामने आई।
खाली प्लॉट में मिली नवजात बच्ची
रामदेवरा दर्शन के लिए आई एक महिला यात्री को अचानक किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत आसपास के दुकानदारों को इस बात की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने पास के खाली प्लॉट में खोजबीन की तो वहां पत्थरों पर पड़ी हुई, बिना कपड़े की नवजात बच्ची मिली।
शुरुआती अनुमान के अनुसार बच्ची को प्लॉट में सुबह 4 बजे के आसपास छोड़ दिया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह नन्ही और असहाय स्थिति में थी। महिला यात्री की सतर्कता की वजह से बच्ची समय पर सुरक्षित निकल पाई।
घटना स्थल पर महिला यात्री की सतर्कता
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को रामदेवरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। प्रभारी अधिकारी भवानी सिंह ने कहा कि बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पोकरण रेफर कर दिया गया है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि बच्ची को किसने और किन परिस्थितियों में प्लॉट में छोड़ा।
सड़क सुरक्षा के लिए सीकर पुलिस का विशेष अभियान जारी
जयपुर में पड़ोसी ने घर में घुसकर 13 साल की बच्ची को डराया और किया दुष्कर्म
जयपुर के दंपति ने बनाया स्मार्ट डिवाइस, भारत सरकार से पेटेंट हासिल