जोधपुर न्यूज: खांडा फलसा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक परिवार के हरिद्वार जाने के दौरान उनके सूने घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर का ताला तोड़कर कीमती सोने-चांदी के गहनों और हजारों रुपये नकद पर हाथ फेर गए।
हरिद्वार गए थे परिजन, घर पड़ा सूना
राजेंद्र प्रकाश बोहरा द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, उनके बड़े भाई ओमप्रकाश बोहरा 30 जुलाई को अपनी सास के निधन के चलते पारिवारिक रीति-रिवाज निभाने हरिद्वार गए थे। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान 2 अगस्त की सुबह लगभग 3 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से से घुसकर ताला तोड़ा और घर के भीतर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
गहनों और नकदी पर किया हाथ साफ
चोर मकान से करीब 2 तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान की बालियां, हाथ का कड़ा, साढ़े 3 तोला वजनी कान के लूंग, चांदी के प्याले, कड़ले, पायल और अन्य घरेलू चांदी के बर्तन लेकर फरार हो गए। इसके अलावा 100-100 रुपये की दो गड्डियां और 50-50 रुपये की एक गड्डी समेत कुल 80 हजार रुपये की नकदी भी ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही खांडा फलसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।
जोधपुर के काजरी में किसान सम्मेलन, शेखावत ने बताया खेती को आत्मनिर्भर बनाने का विज़न
सीकर में निर्माणाधीन इमारत से गिरने पर मजदूर की मौत, परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी
सीकर न्यूज: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान – राजनीति सेवा नहीं, अब धंधा बन गई है
[…] जोधपुर न्यूज़: सास के निधन पर हरिद्वार… […]